पीरियड्स लेट होने का एक कारण ब्रेस्ट फीडिंग तो है ही इसके अलावा भी कई कारण है, जिनकी वजह से रेगुलर पीरियड्स नहीं होते हैं। एक कारण है हार्मोन्स में बदलाव। प्रेग्नेंसी में महिलाओं में कई हार्मोनल चेंजेस होते हैं, जिसके कारण माहवारी में अनियमितता होती है। इसके अलावा शरीर में पोषत तत्वों की कमी के कारण भी पीरियड्स रेगुलन नहीं हो पाते।