सर्द हवाओं के बीच त्वचा का खास ख्याल रखना पड़ता है। पूरे दिन धूल-धुएं के बीच स्किन के कई सेल्स डैमेज हो जाते हैं। इतना ही नहीं रात में कुछ नए सेल्स भी बनते हैं।
यही कारण है कि रात में स्किन की विशेष केयर करनी चाहिए। ऐसा करने से स्किन सॉफ्ट होती है और निखरती है। जरूरी नहीं है कि आप रात में ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। कुछ आसान घरेलू नुस्खों से आप की स्किन को नैचुरल ग्लो मिलेगा।
अपनाएं ये तरीके
- रात को सोने से पहले स्किन पर नारियल तेल लगाएं इससे नमी बरकरार रहेगी
- गुलाबजल और ग्लिसरीन मिलाकर स्किन पर लगाने स्किन सॉफ्ट रहती है
- रात में सोने से पहले 3 चम्मच दूध और 2 चम्मच गुलाबजल मिलाकर स्किन पर लगाने से स्किन साफ रहती है
- शहद को स्किन पर लगाएं और थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से धो लें
- सोने से पहले चेहरे पर दही लगाकर 10-15 मिनट बाद धो लें। ऐसा करने से चेहरा चमकदार होगा