फेस्टिव सीजन के बाद शुरू होने वाले शादी सीजन के लिए दुल्हन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हाल ही में बनने वाली दुल्हन ब्यूटी ट्रीटमेंट से पहले अगर इन बातों का ध्यान रखेंगी तो उनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।
शादी की शॉपिंग और तमाम तैयारियों के चलते ज्यादातर ब्राइडल्स अपने बालों पर खासा ध्यान नहीं देती। हाल ही में बनने वाली दुल्हन को शादी से पहले कुछ इस तरह से बालों का ख्याल रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें: कॉफी पाउडर से घरेलू स्क्रब बनाकर अपनी स्किन को बनाएं 'क्लीन एंड क्लियर'
बालों का इस तरह रखें ध्यान
- बालों के बेजान और कमजोर होने को नजरअंदाज न करें।
- आपकी खराब लाइफस्टाइल और सही खानपान की वजह से भी बाल खराब होते हैं। इसलिए सबसे पहले खानपान और लाइफस्टाइल को बदलें।
- बालों पर ज्यादा कैमिकल वाला प्रोडक्ट यूज न करें। ज्यादा तर नैचुरल प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें।
- आप घर में बनी नैचुरल रेमिडीज को बालों के लिए उयोग कर सकती हैं।
- बालों को ब्रश से सुलआने की बजाय कंघी से सुलझाएं। ये उन लोगों के लिए ज्यादा जरूरी है, जिनके बाल पतले और कमजोर हों।
- कंघी से बाल सुलझाने से हमारी स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन सही तरीके से होता है और बाल मजबूत बनते हैं।
- ब्रश बालों को नुकसान पहुंचाता है और रूट्स को भी कमजोर करता है।
- इन दिनों गर्म पानी से बाल न धोएं। गर्म पानी से बाल धोने से स्किन का मॉइश्चराइजर खत्म हो जाता है, जिसके कारण और ज्यादा बाल टूटते हैं।
- बाल धोने के बाद ड्रायर यूज न करें उन्हें नॉरमल तरीके से सुखने दें। ड्रायर से बाल कमजोर होते हैं और झड़ने लगते हैं।
- हेयर स्टाइल बनाने के लिए कम हीट वाले प्रोडक्ट्स का यूज करें।
- ज्याद हीट बालों के लिए नुकसानदायक होती है। इससे बालों की शाइन खत्म होती है।
- इन दिनों ऐसा हेयर स्टाइल करने से बचें, जिसमें आपको लगता है कि बाल टूटेंगे।
- ज्यादा टाईट हेयर बैंड, पिन्स या क्लिप लगाने से भी बाल टूटते हैं तो इन दिनों इनका इस्तेमाल कम करें।
- नैचुरल तेल जैसे जैतून का तेल, नारियल तेल और बादाम के तेल से स्कैल्प की मसाज करें।
- कोशिश यही करें कि रात में सोने से पहले मसाज करें और सुबह किसी अच्छे शैम्पू से धोएं। ऐसा हफ्ते में 2-3 बार करें