छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक जनवरी से शराब की दुकानों से ग्राहकों को बिल देना जरुरी हो जाएगा।
ये भी पढ़ें - अश्लील सीडी कांड: पत्रकार विनोद वर्मा को मिली जमानत, जानें पूरा मामला
अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की सभी देशी शराब दुकानों में बिल देना अनिवार्य होगा। वहीं दूसरी तरफ अभी तक देशी शराब दुकानें बिल देने के लिए तैयार नहीं हो पाई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में कुल 693 शराब दुकानों को मार्केटिंग कॉर्पोरेशन के जरीए चलाया जा रहा है। जिसमें से 317 विदेशी और 376 देशी शराब दुकानें हैं।
विदेशी शराब दुकानों में बिलिंग सिस्टम के लिए बोतलों में बार कोडिंग, स्कैनर और प्रिंटर की पहले ही है। वहीं देशी शराब की दुकानों पर ऐसी कोई व्यवस्ता नहीं की गई है।
वहीं आबकारी विभाग आयुक्त ने कहा कि दुकानों की संख्या के अनुपात में स्कैनर और प्रिंटर कम हैं, लेकिन जितने हैं, उतनी दुकानों में बिल दिया जाने लगेगा।
ये भी पढ़ें - साल 2017: नक्सलियों ने इस राज्य में खेला सबसे ज्यादा खूनी खेल, इतने जवान हुए शहीद
मंत्रालय पर निशाना साधते हुए कहा कि एक जनवरी से देशी शराब दुकानों में बिलिंग सिस्टम लागू करना है, लेकिन अभी हम ये बताने की स्थिति में नहीं हैं कि कितनी दुकानों में पहले दिन से व्यवस्था लागू की जा सकेगी।