जब से खबर आई है कि अगले महीने से रिलायंस कम्यूनिकेशन अपने वॉयरलेस और 2-जी सेवाओं को बंद करने वाली है, तब से सभी टेलीकॉम कंपनियां रिलायंस के उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए नये-नये ऑफर्स लेकर आ रही है।
प्राइवेट कंपनियों के साथ-साथ पब्लिक सेक्टर की कंपनी, भारत संचार निगम लिमिटेड ने भी रिलायंस के उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए विज्ञापन निकाला है, जिसे बीएलएनएल के एक अधिकारी ने अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है।
ज्ञात हो कि तीन-चार दिन पहले ही रिलायंस कम्युनिकेशन के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर गुरदीप सिंह ने कंपनी के वॉयरलेस और 2-जी सेवा के बंद होने का अंदेशा जताया था।
श्री सिंह के अनुसार कंपनी ऐसी स्तिथि में हैं कि जहां से 20 दिनों के अंदर वायरलेस बिजनेस को बंद करने की जरूरत है। हमने इस बिजनेस को बनाए रखने की काफी कोशिश की लेकिन अब इसे 30 दिनों से ज्यादा चलाया नहीं जा सकता है।