मात्र 1500 रुपये में लॉन्च होने वाले जियो के पहले 4G फीचर फोन को प्री-बुक करने वालों में जबरदस्त उत्साह देखा गया था। जियोफोन को लेकर आज भी बहुत सारी ऐसी बाते हैं जिनके बारे में जाने बिना इस फोन को बुक करना सही नहीं होगा। अगर आपने फोन बुक कर भी लिया है तो भी कुछ ऐसी बातें हैं जिनके बारे में जानना बहुत जरूरी है।
कंपनी के अनुसार इस 4-जी फीचर में बहुत सारे अविश्वसनीय फीचर्स दिया गया है। जैसे कि इस फोन को आप टीवी से कनेक्ट करके आप अपने मनपसंद कार्यक्रमों का आनंद उठा सकते हैं। साथ ही इस फोन में कई ऐसी खामियां भी है, जिसकी वजह से आप इस फोन को बुक करने से पहले दुबारा विचार कर सकते हैं।