अगर आप पहले चरण में जियोफोन बुक करने से चूक गये हैं तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। रिलायंस रिटेल जियोफोन की दुबारा बुंकिग शुरू करने वाली है। कंपनी फिलहाल पहले चरण में बुक की गई करीब 60 लाख फोनों की आर्पूति चरणबद्ध तरीके से कर रही है।
यह भी पढ़ें: जियो का दिवाली धमाका, इस रिचार्ज पर मिलेगा 100% कैशबैक
रिलायंस रिटेल अपने 4जी फीचर फोन जियोफोन की बुकिंग का दूसरा चरण दीवाली के बाद शुरू करेगी। यह अक्तूबर के आखिर में या नवंबर के पहले हफ्ते में शुरू हो सकता है।
जियोफोन की बुकिंग 24 अगस्त को शुरू हुई थी और पहले तीन दिन में ही लगभग 60 लाख लोगों ने 500 रुपए का भुगतान करते हुए प्रीबुकिंग करवाई थी। जियोफोन की प्रभावी कीमत शून्य होगी लेकिन इसे खरीदने के लिए 1500 रुपए की जमानती राशि देनी होगी जो कि बाद में वापस (रिफंड) कर दी जाएगी।