रिलायंस जियो एक के बाद एक ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर पेश कर रहा है। रिलायंस जियो ने एक बार फिर तहलका मचाने की पूरी तैयारी कर ली है। अभी हाल ही में कंपनी ने अपना 149 रुपए वाला प्लान अपग्रेड किया था और अब कंपनी ने सबसे सस्ता अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग प्लान पेश किया है।
रिलायंस जियो धन धना धन ऑफर को 399 रुपए में यूजर्स को दिया जाएगा। इसकी वैधता 84 दिनों की होगी। प्रति दिन हाई स्पीड 1 जीबी डेटा मिलेगा। अगर आपकी एक दिन में 1 जीबी लिमिट खत्म हो जाएग तो आपकी स्पीड 128kbps हो जाएगी और आप 1 जीबी खत्म होने के बाद भी डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे।
इस प्लान में 84 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी। इस प्लान के साथ जियो एप्स और टीवी का सब्सक्रिपशन भी मुफ्त मिलेगा। गौरतलब है कि जियो के 149 वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 मैसेज की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी।
सीथ ही इस प्लान में 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा और डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी आपका नेट 64kbps स्पीड के साथ चलेगा। जबकि पहले ऐसा नहीं होता था।