चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Huwai ने अपने उप-ब्रांड Honor के फ्लेगशिप में एक नया स्मार्टफोन 'हॉली 4 प्लस' बाजार में उतारा है। Honor के इस फोन में दमदार बैटरी के साथ जबरदस्त कैमरा दिया गया है। कंपनी के अनुसार यह फोन फोटोग्राफी के लिए बेस्ट माना गया है।
इस फोन को भारत की विविधतापूर्ण बाजार की आवश्यकता को ध्यान में रखकर और अच्छे तरीके से ग्राहकों को सेवा देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। यह फोन फिलहाल तीन रंगो में उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें- वोडाफोन के इस प्लान के सामने जियो हुआ ढ़ेर
विशेषताएं-
- डिजाइन- इस फोन को 8.2 एमएम पतले बॉडी और मेटल फीनिश के साथ बनाया गया है।
- सेंसर- इसमें रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी उपलब्ध है।
- डिस्प्ले- हॉली 4 प्लस में 2.5-डी ग्लास का एचडी डिस्पले लगा हुआ है।
- प्रोसेसर- यह इएमयूआई 5.1 के साथ एंड्रोइड 7.0 में क्वालकॉम स्नेपड्रेगन 435 ओक्टा-कोर-64 बिट प्रोसेसर के साथ चलता है।
- स्टोरेज- इस फोन में 3 जीबी रैम दिया गया है, साथ ही इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है जिसे बढ़ाकर 128 जीबी तक किया जा सकता है।
- कैमरा- हॉली 4 प्लस को कम रोशनी की फोटोग्राफी के लिए तैयार किया गया है। इसके लिए इसमें 12एमपी रियर कैमरे के साथ 1.25 माइक्रोमीटर सेंसर लगाया गया है। 8 एमपी के फ्रंट कैमरे में ब्यूटी मोड का विकल्प है जिससे ग्राहक 0.3 सेकेंड के स्पीड फोकस के साथ क्विक फोटो खींच सकते हैं।
यह भी पढ़ें- नोकिया ने लॉन्च किया एक और स्मार्टफोन, कीमत सुनकर खरीदने का दिल करेगा
कीमत-
ऑनर का यह फोन 3 नवंबर से भारतीय बाजार में सभी ऑनर स्टोर तथा रिटेल स्टोर पर 13,999 रुपये में उपलब्ध होगा।